Site icon HBN News

Narnaund Accident : बास गांव के पास बस कार की टक्कर, नारनौंद के व्यक्ति की मौत

Barwala Accident : बरवाला एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, बस की टक्कर से हादसा
Jind Bhiwani Road bus and car collide near Bass village

Narnaund Accident : जींद भिवानी मार्ग ( Jind Bhiwani Road Accident ) पर गांव बास के पास हरियाणा रोड़वेज बस और कार की टक्कर होने से कार सवार नारनौंद क्षेत्र के गांव के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कारवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बुधवार की दोपहर को जींद भिवानी मार्ग पर बास और मुंढाल गांव के बीच हरियाणा रोडवेज बस और ईको कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सडक़ हादसे में घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल की प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर निवासी फखरूदीन के रूप में हुई। जो हाल नारनौंद के वार्ड 2 में रहता था। मृतक के चचेरे भाई धर्मजीत ने बताया कि उसका चचेरा भाई शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वो नारनौंद निवासी कप्तान लोहान की EECO गाडी न0 HR-33H 7965 पर ड्राइवर की नौकरी करता था। किसी कार्य से ईको कार में सवार होकर अपने निजी कार्य से नारनौंद से मुंढाल जा रहा था कि बास से निकलने के बाद रोडवेज बस चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए एक्सीडेंट किया है, इस एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर धर्मजीत के ब्यान पर रोडवेज बस HR 61GV 9104 चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version