Narnaund Accident: Two cars collided in Moth village
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ में माजरा प्याऊ से गढ़ी अजीमा जा रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार आई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण आगे की कार में सवार एक बच्ची घायल हो गई जबकि अन्य बाल बाल बच गए। घायल बच्चे को उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित कार चालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दूसरी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव गढ़ी अजीमा निवासी सुमन्त ने बताया कि थाना नारनोद श्री मानजी निवेदन है कि मैं सुमन्त सिंह पुत्र शमशेर सिंह जाति मेघ गावं गढी अजीमा तहसील नारनौंद जिला हिसार का स्थाई निवासी हूं। मैं मेरी कार स्विफ्ट न. HR 86 A 1525 में मेरा लड़का विनित उम्र 7 साल व बेटी गुरलीन उम्र 13 साल व भाजीं पिहु उम्र ढाई साल सहित माजरा प्याउ से अपने घर जा रहा था। जब मैं मोठ से निकलकर मेरे गांव के नजदीक पहुचा ही था कि समय करीब 5.00 PM पर मेरे गावं के नजदीक पहुंचा तो तभी HR 12 T 0594 कार चालक अपनी कार को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरी स्विफ्ट कार में पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर मारते ही कार चालक अपनी कार लेकर मौके से भाग गया।
इस हादसे में मेरी लड़की गुरलीन को चोटे लगी तो उसे ईलाज मैं प्राईवेट हस्पताल में ले गया। मैंने जब पता किया तो HR 12 T 0594 कार को लोहारी राघो निवासी रजत चला रहा था। यह हादसा रजत पुत्र प्रेमसिंह वासी लोहारी राघो की लापरवाही से टक्कर मारने से हुआ है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देर रात एम्स में ली अंतिम सांस,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.