Narnaund Accident ; Vehicle hits bike rider, referred to Hisar
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार पेटवाड़ निवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे को अंजाम देकर गाड़ी चालक अपनी गाड़ी सहित मौके से भाग गया। वहीं नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Narnaund police को दिए बयान में गांव पेटवाड़ निवासी 46 वर्षीय विनोद कुमार ने बताया कि उपरोक्त पते का रहने वाला हु। दशवी कक्षा तक पढा लिखा हू। शादी शुदा हू। दो लडके है। मै मलोट पंजाब मे प्राईवेट नौकरी करता हू। दिनांक 11.10.2024 को मै मेरे मोटरसाईकिल न0 HR 86R 9954 मार्का CT-110X बा रंग नीला काला पर सवार होकर मलोट से करीब 1.30 दोपहर को मेरे गाव घर पेटवाड़ के लिए चला था।
जब वो मोटरसाईकिल सहित गांव पेटवाड के नजदीक पहुंचा तो समय करीब 7/8 बजे शाम का सामने से एक नामपता नामालुम गाडी चालक गाडी मार्का भी नही पता अपनी गाड़ी को गफलत तेज गति लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरे मोटरसाईकिल को साईड मारकर कर अपनी गाड़ी सहित मौके से भाग गया। गाड़ी कि साईड लगने से मै मोटरसाईकिल सहित रोड़ किनारे पर गिरकर चोटिल हो गया मेरा मोटरसाईकिल भी टूट गया राहगीरो ने मुझ समंभाला और मेरे परिजनो को सुचित किया।
विनोद ने बताया कि थोडी देर मे मेरे परिजन साधन लेकर आ गये और मुझे ईलाज कि लिए GH हिसार ले गये जहा मेरा ईलाज चल रहा है। जो नामपता नामालुम गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को तेज गति लापरवाही से चलाकर मेरा एक्सीडैन्ट किया है। नारनौंद थाना पुलिस ने घायल विनोद के ब्यान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125(A), 324(4) BNS 2023 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MLA Jassi Petwar Narnaund हल्के की मंडियों में धान खरीद का लिया जायजा, किसानों ने जस्सी पेटवाड़ के सामने रखी समस्याएं
हल्के के लोगों ने पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली में देखा फर्क, बोले कोई गलती नहीं हुई,
MLA Jassi Petwar Narnaund हल्के की मंडियों में धान खरीद का लिया जायजा, किसानों ने जस्सी पेटवाड़ के सामने रखी समस्याएं
Hisar News : हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट, भगाणा गांव का है मामला
आग का गोला बनी कार : टार्जन कार की तरह चली आग लगी कार, लोगों में मची अफरातफरी