Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Narnaund CIA Police की बड़ी कार्रवाई, पानीपत से सुल्फा सप्लायर गिरफ्तार

Screenshot 2025 0914 172550

Narnaund CIA Police arrest Shilpa supplier

Narnaund CIA Police ने क्षेत्र में सुल्फा सप्लाई करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पानीपत से सुल्फा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

400 ग्राम सुल्फा का असल सप्लायर गिरफ्तार

Narnaund CIA Police में तैनात एएसआई अनिल ने बताया कि नारनौंद सीआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित ने गत दिनों हिसार जिले के गांव रामायण निवासी विकाश पुत्र सुशील व राजीव पुत्र रणबीर को 400 ग्राम चरस (सुल्फा) सप्लाई किया था। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

 

सीआईए स्टाफ नारनौंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Narnaund CIA Police द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान मनु पुत्र आशु निवासी मतलोडा पानीपत के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस विकास व राजीव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

Exit mobile version