Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund CSC Center : नारनौंद में सीएससी सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

Photo 1756737037508

Narnaund CSC Centre CM Flying Raid

Narnaund News : हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को Narnaund CSC Centre पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीएससी केंद्र संचालक द्वारा बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सीएससी सेंटर से सारा रिकॉर्ड जप्त कर लिया है जबकि सीएससी केंद्र संचालक मौके से फरार हो गया। सीएससी सेंटर परछापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सीएससी केंद्र संचालक अपने-अपने सीएससी सेंटर को बंद करके भाग गए। बास थाना पुलिस सीएससी सेंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

 

Narnaund CSC Center : नारनौंद में सीएससी सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
हिसार सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना सीएससी सेंटर का रिकॉर्ड खंगालते हुए।

हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने टीम इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में Narnaund Area CSC Centre CM Flying Raid की। इस छापेमारी के दौरान बास थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। कम फ्रैंक की टीम को पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि गांव पुट्टी स्थित अटल सेवा केंद्र और सरवर पानू फोटो सेट एंड स्टेशनरी की दुकान संचालक फर्जीवाड़ा कर सरकार को चूना लगा रहा है। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को सरवर पानू फोटो सेट एंड स्टेशनरी तथा अटल सेवा केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से सरवर पानू के दो आधार कार्ड बरामद हुए। जिनमें से एक में उसकी जन्मतिथि 1985 दर्शाई गई है जबकि दूसरे में सन 2000 पाई गई है।

छापेमारी के दौरान CSC Centre पर और भी कई फर्जीवाड़े वाले के सबूत सीएम फ्लाइंग के हाथ लगे हैं। लेकिन आधिकारिक रूप से अभी तक इनका खुलासा नहीं किया गया है। छापेमारी के दौरान जब दुकान में मौजूद सरवर पानू के ऑपरेटर से सीएससी का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी वेध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। सीएम फ्लाइंग का मानना है कि सरवर पानू फर्जी तरीके से सीएससी सेंटर चल रहा था और सीएससी सेंटर की आड़ में वह बड़े-बड़े फर्जी बड़े कर रहा था।

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकान की बारीकी से जांच की और वहां पर मिले रिकॉर्ड को जब्त कर लिया। CSC Centre में मिले रिकॉर्ड की टीम गहनता से जांच करने में लगी हुई है ताकि ये पता लगाया जा सके की सरवर पानू ने सीएससी सेंटर की आड़ में क्या-क्या फर्जीवाड़ा किया है। बताया जा रहा है कि सरवर पानू को रेड के बारे में पहले ही सूचना लग चुकी थी और वह छापेमारी से पहले ही दुकान से फरार हो गया।

अलग-अलग जन्मतिथि के आधार कार्ड पर दो पेंशनों का उठा रहा था फायदा

गांव पुट्ठी स्थित CSC Centre पर मिले दो आधार कार्ड की जांच करने पर पता चला कि दुकान संचालक ने अपने आधार कार्ड अलग-अलग बनाए हुए हैं और वह दोनों आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का फायदा उठाते हुए पेंशन भी ले रहा है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वह एक आधार कार्ड पर 40 की उम्र में पेंशन का लाभ ले रहा है जबकि दूसरे आधार कार्ड पर 25 की उम्र में ही योजना का लाभ उठा रहा है।

 

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सरवर पानू किन योजनाओं के तहत 40 और 25 की उम्र में पेंशन ले रहा है। उसकी दुकान से ग्राम पंचायत की लेटर पैड व मोहर भी बरामद हुई। टीम ने मौके पर सरपंच को बुलाया। सरपंच से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि CSC Centre पर मिले रिकॉर्ड में उसके हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए हैं और मोहर व लेटर पैड भी उसने नहीं दी है।

इस संबंध में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पिछले काफी समय से CSC Centre संचालक के बारे में फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही थी। सोमवार को टीम ने छापेमारी की दौरान सीएससी संचालक के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई है। जांच के दौरान सामने आया कि सीएससी संचालक ने अपने फर्जी तरीके से दो आधार कार्ड बनाए हुए हैं और दोनों पर वह पेंशन ले रहा है। छापेमारी के दौरान मिले रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है और उसके ऑपरेटर से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version