Narnaund Fight two parties of village Moth Karnail
Narnaund Fight two parties News : नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ करनैल में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच देर रात जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लाठी डंडे, ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर किया गया। पुलिस ने घायल के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पवन निवासी मोठ करनैल ने बताया कि उसका भाई आशीष 31 अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ युवकों ने जानबूझकर बाइक व खाट लगाकर रास्ता रोक लिया और झगड़ा करने लगे। आशीष किसी तरह बचकर घर आया, लेकिन आरोपियों ने घर के पास आकर भी ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ी कर ( Fight two parties ) मारपीट की। इसी दौरान सुनील की पत्नी मोनिका के सिर पर भी ईंट मारी गई।
गांव के सरपंच ने बीच-बचाव कर मामला सुलझाने का भरोसा दिलाया, जिस कारण पीड़ित पक्ष ने मेडिकल नहीं करवाया लेकिन देर शाम मामला फिर भड़क गया। जब पवन के भाई संजय, सोनु और मंजीत खेत से लौट रहे थे, तो दूसरी ओर सुमीत, डैनी, राजेश सहित कई लोगों ने ट्रैक्टर के आगे गाड़ी अड़ा दी और लाठी-डंडों व ईंटों से ( Fight two parties ) हमला बोल दिया। शोर सुनकर पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। मारपीट में पवन, संजय, मंजीत, सोनू और नरेश घायल हो गए।
डॉक्टरों के अनुसार पवन को चार, संजय को एक, मंजीत को दो, सोनू को तीन और नरेश को तीन चोटें लगी हैं। पुलिस ने जांच में पाया गया कि झगड़ा घर में न होकर गली में हुआ था। पुलिस ने पवन के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Narnaund थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।