Narnaund jyoti suicide News
हिसार जिले के नारनौंद में एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Narnaund News in Hindi )
नारनौंद में विवाहिता ने लगाया फंदा
नारनौंद थाना पुलिस को सूचना मिली कि नारनौंद के वार्ड 16 में किराए के मकान में रहने वाली 21 वर्षीय ज्योति ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतका के परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं तो पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ज्योति ने अपने पति और सास की दहेज की डिमांड और मारपीट से प्रताड़ित करने की वजह से सुसाइड किया है।
दो साल पहले मदीना गांव में हुई थी शादी, दहेज कम लाने के ताने देने ओर मारपीट का भी आरोप
पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई साहिल ने बताया कि उसकी बहन ज्योति की शादी सान 2023 में रोहतक जिले के गांव मदीना निवासी सूरज के साथ की थी। ज्योति की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था और बारात की आओ भगत के लिए भी अच्छा बंदोबस्त किया था। परंतु ज्योति का पति सूरज और उसकी स ज्योति को बार-बार कम दहेज लाने के तानें दिया करते थे। साहिल ने आरोप लगाया कि 10 15 दिन पहले भी ज्योति के प्रति सूरत और उसकी सास ने ज्योति के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था जिसके बाद ज्योति अपने मायके आ गई थी।
घर में झुली फांसी के फंदे पर
साहिल ने बताया कि 9 जुलाई की दोपहर करीब 2:30 बजे उसका छोटा भाई नीरज जब घर पर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खोलने के लिए ज्योति को आवाज़ लगाई परंतु अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब नीरज ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो ज्योति रस्सी की सहायता से फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और फंदे से उतर कर ज्योति को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने करवाई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
इस संबंध में जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि वार्ड सोडा में विवत के सुसाइड होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है और अमृत का के शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है। पुलिस ने मैथ का के भाई साहिल की शिकायत पर उसके पति गांव मदीना निवासी सूरज और उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
नारनौंद प्रिंसिपल मर्डर केस में चार नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में छात्रों ने किया खुलासा,