Narnaund Majra pyaau tractor bike Accident
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के माजरा प्याऊ के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर (Majra pyaau tractor bike Accident ) हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। वही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थुराना गांव का बाइक सवार युवक हादसे में घायल
हिसार जिले के गांव थुराना निवासी बिट्टू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने बाइक पर सवार होकर अपने गांव थुराना से माजरा गांव होते हुए माजरा प्याऊ की तरफ जा रहा था। जब वह कुछ दूर चला तो उसके आगे एक स्वराज ट्रैक्टर चल रहा था और वह उसके पीछे-पीछे अपनी बाइक पर जा रहा था कि अचानक स्वराज ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिए। बिट्टू ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक से ब्रेक लगाने की वजह से उसकी बाइक ट्रैक्टर से जाकर आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Narnaund Accident News )
बिट्टू ने बताया कि राहगीरों ने उसे उपचार के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हिसार रेफर कर दिया। लेकिन हिसार के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थलकारी की निरीक्षण करने के बाद बिट्टू की शिकायत पर स्वराज ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Best School in Narnaund )