Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : लोहारी राघो में 12 एकड़ गेहूं की फसल हुई राख

Screenshot 2025 0410 183353

12 acres of wheat crop turned to ashes in Lohari Ragho

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो के गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव डाटा व लोहारी राघो के किसान खेतों में पहुंचे और इसकी सूचना नारनौंद फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने को के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन तब तक करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जल चुकी थी।

डाटा निवासी किसान रविंद्र व लोहारी राघो निवासी किसान ईश्वर सैनी ने बताया कि वह अपने खेतों में अपनी गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे। उनके खेत में कंबाइन गेहूं काट रही थी और कंबाइन की गेहूं से भरी टंकी को ट्राली में खाली करवा कर जब कंबाइन वापस गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ जाने लगी तो उसके पास में उन्होंने आज की लपेट उठती देखी। उन्होंने तुरंत ही कंबाइन के ड्राइवर को कंबाइन खेत से दूर लेकर जाने को कहा और उन्होंने गांव डाटा व लोहारी राघो के किसानों को फोन पर खेतों में आग लगने की सूचना दी। दोनों गांवों के लोगों को आज की सूचना मिलते ही तुरंत गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। किसानों ने तुरंत नारनौंद दमकल विभाग व पुलिस को फोन कर सूचना दी।

screenshot 2025 0411 0618371984958352116867742
लोहारी राघो के खेतों में लगी आग को बुझाने में लगे हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

नारनौंद दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान गांव डाटा निवासी रविंद्र, लोहारी राघो निवासी ईश्वर सैनी, कर्मबीर, रामगोपाल, राजेंद्र के 12 एकड़ की गेहूं की फसल जल गई।

Exit mobile version