Narnaund News: Accused arrested in illegal liquor case
Narnaund News : एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम हांसी पुलिस ने अवैध शराब मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मिर्चपुर निवासी मुकेश उर्फ गोलू के रुप में हुई है। आरोपी करीब 25 दिन पहले खेड़ी चौपटा के पास पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी में रखी 480 बोतल अवैध शराब को छोड़कर मौके से भाग गया था। गाड़ी व अवैध शराब को पहले ही कब्जा पुलिस में लिया गया था।
पुलिस के अनुसार हांसी एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम नारनौंद थाना एरिया में गस्त पर थी। उनको सूचना मिली थी कि खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड़ पर एक आई 20 कार में अवैध शराब लेकर नारनौंद की तरफ जाएगी। उनकी टीम ने खेड़ी चौपटा से नारनौद रोड़ पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। कुछ समय बाद एक आई 20 कार आती दिखाई दी तो टीम ने कार को रुकवाने का ईशारा किया तो कार चालक कार को साईड में रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। कार को चेक किया तो उसमें से 396 बोतल देसी शराब, 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल बीयर सहित कुल 480 बोतल शराब बरामद हुई थी।
नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
फतेहाबाद जिले में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में दो काबू,
लाखों रुपए की हैरोइन सहित दो गिरफ्तार,
फतेहाबाद में car की टक्कर से बच्चे की मौत,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.