Site icon HBN News

Narnaund News : राखी गामड़ा के खेतों में लगी आग, दर्जनों एकड़ गेहूं के फाने जले

Fire broke out in Rakhi Gamara fields

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Narnaund News : हिसार जिले के गांव गामड़ा के खेतों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आज इतनी तेजी से पहले की गामड़ा गांव के किसानों के फसलों के अवशेष को जलाते हुए आग राखी गांव के खेतों में भी पहुंच गई। किसानों और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसानों के करीब 50 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल के अवशेष, सोलर पैनल, बिजली की केबल वह अन्य सामान जल गया।

Narnaund News : राखी गामड़ा के खेतों में लगी आग, दर्जनों एकड़ गेहूं के फाने जले

मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार के दोपहर को नारनौल क्षेत्र के गांव गामड़ा के खेतों में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। हवा के झोंके के साथ आज इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते आग किसने की फसलों के अवशेष को जलते हुए राखी शाहपुर गांव के खेतों तक पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण अपने ट्रैक्टर वाले साधनों को लेकर तुरंत खेतों की तरफ भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आज पर काबू पता ना देख किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और दोनों गांव में मुनादी करवाई गई है।

गामड़ा और राखी शाहपुर गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही नारनौंद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आज पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो नारनौंद से दूसरी गाड़ी को भी बुलाया गया और इसके अलावा हांसी से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों और किसानों ने स्प्रे टंकी से पानी का छिड़काव पर आज पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं किसानों ने ट्रैक्टर के पीछे हीरो रोटावेटर जोड़कर जमीन के जुताई करके आपको नियंत्रित किया गया ताकि उसे पर जल्दी से जल्दी कब उठाया जा सके और आगे बढ़ने से रोक सके। दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया और सब ने राहत की सांस ली।

किसानों ने बताया कि इस आदमी के कारण राखी और गामड़ा गांव के दर्जनों किसानों के करीब 60 एकड़ गेहूं का भूसा जल गया है। जिसके जलने से उनके पशुओं का चारे का संकट खड़ा हो गया है। वहीं खेतों में टयूबवैलों पर लगे सोलर पैनल, बिजली की केबल वह खेतों में रखा अन्य सामान जल गया है। पीड़ित किसानों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनको हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार और प्रशासन पीड़ित किसानों की उचित मदद करें।

Exit mobile version