Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : फेसबुक पर बाइक खरीदने के नाम पर फर्जीवाडा , मामला दर्ज

Narnaund News: Fraud in the name of buying bike on Facebook, case registered

Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा के नजदीक गांव नाड़ा निवासी कृष के साथ फेसबुक पर मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर 30 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। हांसी साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए ब्यान में कृष ने बताया कि वह गांव नाड़ा का रहने वाला है। 7 जुलाई को उसने अपने भाई के फोन नंबर से फेसबुक पर ऐड देखी थी। इस ऐड में मोटरसाइकिल बिकाऊ थी। कृष ने बताया कि इसके बाद उसने एड पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर बात की। मोटरसाइकिल का कुल मूल्य 30 हजार रुपए बताया गया लेकिन उनका सौदा 27 हजार रुपए में तय हो गया। ऐड करने वाले ने अपने आपको भारतीय थल सेना का कर्मचारी बताया था। उसने अपना आधार कार्ड व कैंटीन कार्ड की कॉपी व्हाट्सएप पर भेज थी।

कृष ने बताया है कि इसके बाद उसने ऐड करने वाले बातचीत की तो उक्त शख्स पहले 3 हजार रुपए ऑनलाइन खुद के खाते में जमा करवाए। इसके बाद 27 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। और 30 हजार रुपए का बिल भी बनाकर भेजा।

कृष ने बताया कि फिर उसने ऐड करने वाले के साथ मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद ने कृष ने अपने भाई सुखविंदर से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनके साथ फेसबुक पर बाइक बेचने के नाम पर किसी ने 30 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा कर रुपये एठ लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version