Narnaund News: Someone showed the land, someone else sold it; case of fraud registered against husband and wife
जमीन बेचने में धोखाधड़ी, जमीन दूसरी दिखाई, ब्याने में लिखवा दी ओर, पैसे मांगने पर मारपीट
हिसार जिले के एक युवक के साथ जमीन बेचने और खरीदने में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि नारनौंद क्षेत्र के व्यक्ति ने उसे जमीन कोई और दिखा दी और किसी अन्य जमीन का बयाना लिखवा दिया। जब इस बात का खुलासा हुआ और पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो आरोपित ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसकी गाड़ी छीन ली। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जमीन का बयाना लिखवा दिया किसी अन्य जमीन का
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक पुत्र जयभगवान गोस्वामी, निवासी गली नंबर 14, सूर्यनगर, हिसार, ने बताया कि मुझे नारनौंद क्षेत्र में जमीन खरीदनी थी और दिनांक 8 जुलाई, 2024 को नारनौंद क्षेत्र के मायाचंद और उनकी पत्नी सन्तरा के साथ उसके पिता जयभगवान ने एक जमीन का सौदा किया था। जब उनके बीच सौदा तय हुआ और रेट खुला तो मायाचंद और उसकी पत्नी संतरा ने गांव में कोई और जमीन दिखा दी जबकि दूसरी साइड की जमीन का ब्याना लिखवा लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक सप्ताह बाद वह उसे जमीन पर गए तो उन्हें पता चला कि यह जमीन तो किसी ओर की है।
जमीन खरीद में धोखेबाजी का पता चलने पर पैसे देने से करता रहा टाल मटोल
पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसे इसकी जानकारी मिली कि यह जमीन उन्हें धोखे से बेची गई है तो उसने तुरंत ही मायाचंद के पास फोन किया तो उसने बताया कि वह हरिद्वार गया हुआ है और आने के बाद ही इस बारे में बात करेगा। जब उसने दोबारा मायाचंद के पास फोन किया तो मायाचंद ने 15 जुलाई 2024 को उसे अपनी डायरी में बुलाया और कहा कि यह करार कैंसिल कर देते हैं और जो जमीन के बदले तुमने मुझे 2 लाख रुपए दिए हैं वह मैं तुम्हें दे दूंगा। जब उसने इस बारे में फिर मायाचंद के पास आया और अपने पैसे मांगे तो घर से पैसे लाने के बहाने वह मेरी गाड़ी लेकर अपने गांव राखी खास चला गया। काफी इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं आया और ना ही उसने फोन उठाया तो वह उसके गांव राखी गढ़ी चला गया। लेकिन वह घर पर नहीं मिला और घर पर उसके भाई ने बताया कि मायाचंद राखी शाहपुर आईटीआई के पास शमशेर की बैठक में मिलेगा।
जब वह पूछते पूछते शमशेर के घर पहुंचा तो वहां पर माया चांद और सात आठ लोग बैठक में ताश खेल रहे थे। जब उसने मायाचंद को बोला तो मायाचंद अलग से आ गया और उसे गालियां देने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने पास पड़ा एक डंडा उठाकर उसे पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसकी गाड़ी की चाबी ने मायाचंद ने अपनी जेब में रख ली। उसने धमकी दी है कि वह पैसे भी नहीं देगा और ना ही उसकी गाड़ी देगा।
पीड़ित युवक दीपक ने बताया कि उसने मारपीट की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे वहां से लेकर आई। पीड़ित युवक का आरोप है कि उन्होंने धोखा दिया और मुझे एक गलत जमीन बेच दी। इसके अलावा, जब मैंने अपना पैसा मांगा तो उन्होंने मुझे मारा और मेरी कार की चाबी चुरा ली। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मायाचंद और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.