Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : मोठिया ट्रैक्टर वर्कशॉप में चोरों ने लगाई सेंध, दुकान से हजारों रुपए का सामान चोरी

FB IMG 1722653563279 2

Narnaund News: Thieves broke into Mothiya tractor workshop

ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान में चोरी

नारनौंद के हांसी जींद रोड़ पर स्थित ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान से अज्ञात चोर रात के समय बैटरियों सहित नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। दुकान में चोरी का खुलासा उसे समय हुआ जब दुकानदार शनिवार की सुबह अपने दुकान में पहुंचा तो दुकान का नजारा देखकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जींद रोड पर स्थित मोठिया ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान में अज्ञात चोर रात को सेंध मारी करते हुए घुस गए। चोरों ने दुकान में रखें इनवर्टर बैट्री ट्रैक्टर की बैटरी में स्क्रैप की बैटरी सहित ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट वह अन्य सामान सहित अलमारी में रखे हजारों रुपए चोरी करके मुख्य से फरार हो गए। यहां तक की चोरों ने दुकान में रखे गौशाला के दान पत्र से भी 3 हजार रुपए की नगदी भी चुरा ली। जब दुकान का मालिक शनिवार की सुबह दुकान में पहुंचा तो दुकान के अंदर चोरों का आतंक साफ नजर आ रहा था।

नारनौंद पुलिस थाने में दी शिकायत में गांव मोठ करनैल निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसने जींद रोड पर मोठिया ट्रैक्टर वर्कशॉप की दुकान की हुई है। शुक्रवार की रात को करीब 8:30 बजे वह अपनी दुकान को अच्छी तरीके से बंद करके अपने घर चला गया था की पीछे से दुकान में चोर घुस गए। राजेंद्र द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक अज्ञात चोरों ने इन्र्वटर बैटरी सैट व ट्रैक्टरो की 5 बैटरी सकरेप व दो बैटरी ट्रैक्टरो से उतार ली तथा लगभग 20 किलों पीतल के बुस व लगभग 30 किलों एल्युमिनियम उपरोक्त समान की किमत 34500/- है व गउशाला के दान पात्र में लगभग 3000 रू तथा 17700 रू अलमारी में से व मेरी दुकान से कुल 55200 रूपए की अज्ञात चोर चोरी करके ले गए है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोरों के बारे में जल्द ही पता कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरियाणा में बजा पंचायत उपचुनाव का बिगुल, 15 जून को डाले जाएंगे वोट,

HBSE 10th Result Click here direct link,

Exit mobile version