Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

नारनौंद पुलिस का सर्च अभियान: डॉग स्क्वाड संग माढ़ा-माजरा में सर्च ऑपरेशन गांव में हड़कंप

Screenshot 2025 1122 170826

Narnaund Police Search Operation madha Majra News

Narnaund Police: हिसार जिले के गांव माढ़ा व माजरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नारनौंद पुलिस ने गांव में अनेक जगह पर चेकिंग की और डॉग स्क्वायड टीम के साथ छापेमारी कर संदिग्ध लोगों व संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अवैध नशा तस्करों व संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए है। ताकि नशे का अवैध कारोबार करने वाले और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

 

img 20251122 wa00095335573887731235231

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस अलग-अलग टीम डॉग स्क्वायड के साथ शनिवार की सुबह ही गांव माढ़ा व माजरा गांव में दबिश दी। पुलिस टीम ने गांव में सर्च अभियान चलाया और नशा सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए खोजी कुत्तों से सर्च किया। ताकि किसी ने कोई अवैध नशा या अवैध वस्तु कहीं सुनसान या खंडहर मकान में छिपकर तो नहीं रखी गई।

 

पुलिस की कार्रवाई से एक बार तो गांव में हड़कंप गया लेकिन जब पुलिस को पता चला कि पुलिस का यह सर्च अभियान अवैध नशा तस्करों और बदमाशी करने वालों को पकड़ने के लिए है तो गांव वालों ने पुलिस के इस अभियान का स्वागत भी किया। इस सर्च अभियान के दौरान दोनों ही गांव से कोई भी ऐसी वस्तु या नशा नहीं मिला जो कानून जुर्म हो।

 

img 20251122 wa00122895215086482582096

गांव माढ़ा के ग्रामीण मास्टर उमेद सिंह, दिलबाग नंबरदार, मोहित उर्फ रुबी, सुरेंद्र, जयबीर, जस्सा नंबरदार, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, दीपक चहल, ने कहा कि युवा वर्ग काफी नशे के चपेट में आ चुका है और काफी लोग युवाओं को नशे की लत डालने के लिए आजकल नशे का अवैध कारोबार भी करने लगे हैं। पुलिस का यह सर्च अभियान युवाओं को नशे की लत को छोड़ने के लिए जागरूक करने का काम करेगा साथ ही जो नशे के कारोबारी हैं और बदमाशी की दुनिया में अपना नाम चमकाना चाहते हैं उनके लिए एक सबक होगा। पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान समय पर चलाने की सख्त जरूरत है।

 

गांव माजरा के ग्रामीण सुभाष बेरवाल, वीरेंद्र चौधरी, मास्टर योगेंद्र बेरवाल, पंकज मोण, गोविंद सोनी, राम तिलक, सीताराम, हरपाल डांगी इत्यादि ने बताया कि नारायण थाना पुलिस द्वारा गांव में सर्च अभियान चलाया गया है तमाम ग्रामीण पुलिस के इस अभियान का स्वागत करते हैं और आने वाले समय में भी इस तरह के चर्चा अभियान चलाने की मांग करते हैं ताकि गांव में कोई भी शरारती तत्व कोई अपराधी घटना को अंजना दे सके। नशे का अवैध कारोबार करने वाले और नशे की लत में पड़े युवाओं के लिए भी पुलिस का यह अभियान एक मोटिवेशन का काम करेगा।

 

इस संबंध में हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि पुलिस द्वारा गांव में सर्च अभियान चलाया गया है जो की नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ने और उनकी नशीली वस्तुओं को बरामद करने के लिए चला जा रहा है। क्योंकि नशा और बदमाश दोनों ही समाज को खोखला करने का काम करते हैं और हांसी पुलिस इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर कोई नशे का अवैध कारोबार करता है या बदमाशी करता है तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें।

 

Hansi SP Amit Yashvardhan ने कहां की पुलिस का उद्देश्य धीरे-धीरे अपने कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। इस तरह के सर्च अभियान से ग्रामीण और पुलिस के बीच तालमेल होता है और नशे का कारोबार करने वाले और बदमाशों को पकड़ने के पुलिस के उद्देश्य को और मजबूती मिलती है। पुलिस का उद्देश्य नशा टास्क करो और बदमाशों पर नकेल कसना, आमजन की सुरक्षा को मजबूत करने सहित आमजन में पुलिस पर भरोसा कायम करना है।

 

img 20251122 wa00134100067749983574589
img 20251122 wa00142677041662064439358
img 20251122 wa00157372744618784061416
Exit mobile version