Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund SDM ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण, SDM ने कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश, 

IMG 20250530 WA0007

Narnaund SDM inspected the storm drains

Narnaund SDM मोहित महराणा ने अधिकारियों को साथ लेकर क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी प्रबंधों का किया निरीक्षण

Narnaund SDM ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नारनौंद उपमंडल में जलभराव की समस्या से बचाव के पुख्ता प्रबंधों का जायजा लेने फिल्ड में उतरे। एसडीएम मोहित महराणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी प्रमुख ड्रेनों पर जाकर बारीकी से जायजा लिया और साफ-सफाई इत्यादि कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम महराणा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों के अंदर सफाई का कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए, ताकि आगामी मानसून में बरसाती पानी के निकासी में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

img 20250530 wa00102553495581441584666
नारनौंद SDM ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण, SDM ने कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश, 

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जलभराव की संभावना अधिक रहती है, वहां शॉर्ट टर्म समाधानात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि ड्रेनों में कही पर भी गाद, कूड़ा और अन्य अवरोधक चीज नहीं होनी चाहिए ताकि जल प्रवाह सुचारु बना रहे।

एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बरसाती पानी की निकासी में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है।


एसडीएम ने निरीक्षण दौरे की शुरुआत सीसर, खरबला, भाटोल ड्रेन का निरीक्षण कर किया। इसके बाद उन्होंने सिंघवा बास बादशाहपुर ,मदनहेडी, भकलाना, उगालन इत्यादि गावों के निकट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बिजली कनेक्शन करवाना, डीजल तथा इलेक्ट्रिक चालित पंप सेट दुरुस्त रखना इत्यादि कार्य समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

Exit mobile version