Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Narwana News : नरवाना में 1.70 किलोग्राम अफीम सहित 2 नशा तस्कर काबू

Screenshot 2025 0813 095358

Narwana 1.70 kilogram afeem taskar girftar

Narwana News : नरवाना सी.आई.ए. स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर हथो गांव के नजदीक से 2 नशा तस्करों को 1 किलो 70 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ काला वासी ढिंढोली व सुनील कुमार उर्फ शीलू वासी हथो के तौर पर हुई है।

 

Narwana CIA प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सी.आई.ए. नरवाना की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में ओवरब्रिज ढाकल के नजदीक मौजूद थी कि सी.आई.ए. टीम को मुखबरी मिली कि ढिंढोली व हथो गांव के 2 नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं और (राजीव) के पास मोटरसाइकिल पर खड़े हैं।

Narwana CIA टीम ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए पैट्रोल पंप के नजदीक कैथल रोड पर रेड की। पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों आरोपियों ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सी. आई.ए. टीम ने आरोपियों को मौका पर ही दबोच लिया।

सी.आई.ए. टीम ने मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद हुई। Narwana Sadar Police Station में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version