Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

लोक अदालत में 27 हजार 597 मामलों का हुआ निपटारा ! National Lok Adalat Hisar

लोक अदालत में 27 हजार 597 मामलों का हुआ निपटारा ! National Lok Adalat Hisar

National Lok Adalat Hisar – 4.84 करोड़ रुपये की राशि का निपटान

 

Hisar News Today : हिसार जिला मुख्यालय सहित हांसी न्यायिक परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक प्रणाली को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशों पर और जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस लोक अदालत में
कुल 27 हजार 597 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया, जिसमें 4 करोड़ 84 लाख 61 हजार 376 रुपये राशि का निपटान
किया गया।

 

लोक अदालत में 27 हजार 597 मामलों का हुआ निपटारा ! National Lok Adalat Hisar
Hisar Court

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लोक अदालतें न केवल लंबित मामलों के समाधान का प्रभावी माध्यम हैं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और आपसी समझ को बढ़ावा देती हैं। इन अदालतों में विवादित पक्ष अपने मामलों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाते हैं, जिससे अपील या संशोधन की जरूरत नहीं रहती और न्याय त्वरित रूप से प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त पक्षकारों को उनके द्वारा दी गई अदालती फीस भी वापस मिलती है।

सीजेएम ने बताया कि हिसार में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 29 हजार 351 मामलों में से 27 हजार 478 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं हांसी में 176 मामलों में से 119 मामलों को मौके पर ही सुलझाया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक, मोटर वाहन दुर्घटना, बैंक ऋण, पारिवारिक, राजस्व, दीवानी, चेक बाउंस और चालान से संबंधित मामलों को शामिल किया गया था।

 

लोक अदालत में 27 हजार 597 मामलों का हुआ निपटारा ! National Lok Adalat Hisar
Hansi लोक अदालत ! National Lok Adalat Hansi News Today,

कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल, सौरभ खत्री, फैमिली कोर्ट की अतिरिक्त प्रिंसिपल जज  ईशा खत्री, सीजेएम राजीव, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी अभिषेक गर्ग,  सुखवीर कौर तथा हांसी से सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी खुश कारण जोत सिंह की अदालतों में मामले रखे गए। लोक अदालत के दौरान अधिवक्तागण, पैनल वकील और संबंधित पक्षकारों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और मामले आपसी सहमति से निपटाए गए। इस दौरान दोनों पक्षों के अभिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Exit mobile version