New township Bhumi adhigrahan Yojana Haryana
Haryana News Abtak : हरियाणा सरकार द्वारा रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ भूमि को लोगों की सहमति से खरीद करने की Bhumi adhigrahan Yojana Haryana है, जिसमें रेवाड़ी जिला से पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जानी प्रस्तावित है। ई भूमि पोर्टल के माध्यम से यह खरीद होगी और अपनी भूमि उक्त प्रोजेक्ट के लिए देने वाले भू मालिक 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि की पेशकश करते हुए रुचि प्रस्तुत कर सकते हैं।
Rewari जिला की पांच हजार एकड़ भूमि की होगी खरीद
Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद ( Bhumi adhigrahan Yojana Haryana ) की जाएगी। जिसमें जिला के गांव खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मोला गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा ई-भूमि पोर्टल https://ebhoomi.jamabandi.nic.in/ के माध्यम से लोगों से खरीदी जाएगी।

Rewari DC ने बताया कि उक्त क्षेत्र के इच्छुक भूमि मालिक/भूमि संग्राहक वेबसाइट https://ebhoomi.jamabandi.nic.in/ पर जाकर उक्त उद्देश्य के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने के लिए अपनी रूचि प्रस्तुत कर सकते हैं। भूमि मालिक/भूमि संग्राहक अपनी रूचि/प्रस्ताव ई-भूमि पोर्टल पर Bhumi adhigrahan Yojana Haryana के लिए 31 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए भूमि संग्राहक वेबसाइट https://hsvphry.org.in/ तथा https://hsiidc.org.in/ अथवा दूरभाष नंबर 7206002193, 9990943143, 0172-2568204, 0172-2590481 व 0172-2590483 पर सम्पर्क कर सकते हैं।