Newly married woman absconded from Narnaund area, and absconded with cash, jewelry and father-in-law’s phone
फतेहाबाद जिले में पन्द्रह दिन पहले हुई थी शादी
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव ढाणी कुम्हारान से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपनी ससुराल से लापता हो गई। आरोप है कि विवाहिता छत पर गई और अंदर बाहर की लाइट बंद कर दी। ताकि सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो। काफी क्लास करने के बावजूद भी जब विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा। इसकी शिकायत पुलिस थाने में तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके विवाहिता की तलाश शुरू कर दी हैं।
परिजनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी शादी
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाणी कुम्हारान निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी 7 दिसंबर 2024 को फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव सांचला की रहने वाले एक युवती से परिवारों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़ित युवक ने बताया कि 22 दिसंबर को उसके परिजन और वह सब नीचे घरेलू काम करने लग रहे थे। शाम को करीब 6:45 बजे ऊपर छत पर बने कमरे में गई थी।
चालबाज विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर भागी
युवक ने बताया कि करीब बीस मिनट बाद जब उसके घर वालो ने देखा की मेरी पत्नी अपने कमरे में नहीं है और फिर सभी ने उसको आस पास मौहले में तलाश किया, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। वो अपने साथ घर के लगभग अपने सभी गहने और मेरे परिवार वाले के सभी गहने और करीब सात हजार रुपये नगद राशि अपने साथ लेकर चली गई।
फोन आ रहा है बिजी
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने व परिवार के सभी सदस्यों ने अलग अलग फ़ोन किया तो मेरी पत्नी का फ़ोन किसी और के साथ बिजी आ रहा था। उसके बाद हमने उसके पिता चंद्र से फोन पर बात की और उनको उनकी बेटी के घर से बिना बताये चले जाने की पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसकी पत्नी ऊपर कमरे में गई तो उसने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आने से बचने के लिए पहले कमरे के अंदर की लाइट बंद कर दी और कुछ समय के बाद ही बाहर की लाइट भी बंद कर दे ताकि अंधेरे में सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके। पीड़ित युवक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :-
रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र ने खुद को मारी गोली,
हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा
हिसार से विवाहिता लापता, एक दिन पहले आई थी मायके,
सफीदों से युवती लापता, करनाल जिले के गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप,
जुलाना कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा लापता,
Latest Hisar News : कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.