Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

NH 52 Gandawas Accident : खाटू श्याम से आ रहे नारनौंद क्षेत्र के युवक की मौत, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

Screenshot 2025 0606 102731

NH 52 Gandawas Accident: 1 person coming from Khatu Shyam died

 

खाटू श्याम से वापिस लौट रहा था परिवार, गैंडावास के समीप साईड में खड़ी टैंपों ट्रव्लर के पीछे से ब्रेजा की टक्कर

  भिवानी जिले के सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव गैंडावास समीप NH 52 Gandawas Accident हो गया । जिसमें एक ब्रेजा कार ने सड़क के किनारे पर खड़ी टैम्पो ट्रव्लर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ब्रेजा कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार कुल 9 लोगों में से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सिवानी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें हिसार रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार गांव कापड़ो निवासी अनूप व उसका साला मन्नु श्री खाटू श्याम से वापिस अपनी ब्रेजा कार में आ रहे थे। इस दौरान कार में उनके अलावा 4 बच्चे व 3 महिलाएं भी थीं। इस दौरान गुरूवार दोपहर को गांव गैंडावास के समीप उनकी कार ज्यों ही पहुंची त्यों ही वहां सड़क के बिल्कुल साईड में खड़ी एक टैम्पो ट्रव्लर गाड़ी के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार के सामने व एक साईड के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के साथ ही बड़ी मुश्किल से टैम्पों ट्रव्लर के यात्री जो साईड में खड़े थे। 

screenshot 2025 0606 1027431589857246384329904
NH 52 Gandawas Accident : खाटू श्याम से आ रहे नारनौंद क्षेत्र के  युवक की मौत, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

उन्होंने व आसपास के अन्य ग्रामीणों व अन्य लोगों ने तुरंत प्रभाव से ब्रेजा कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और सिवानी स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और हिसार रैफर किया गया। इस दौरान डुमरखां निवासी 31 वर्षीय मन्नु की हिसार ले जाते हुए मौत हो गई जबकि इस हादसे में 2 बच्चों व महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। सिवानी सामान्य अस्पताल मे एस.एम.ओ.डॉ. हरेंद्र पानू ने बताया कि हादसे एक व्यक्ति के गंभीर चोट थी व एक बच्चे के ज्यादा चोंटे थी जबकि अन्य लोगों को भी चोटें थी जिन्हें हिसार भेजा गया है।

Exit mobile version