Old woman Death in France Agroha News
Agroha News : हिसार जिले के अग्रोहा खंड के गांव फ्रांसी में मंगलवार को करीब 65 साल की बुजुर्ग महिला प्रेम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गई। जब इस बात का पता ससुरालवालों को लगा तो उन्होंने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रूकवा दी और अग्रोहा थाना पुलिस को मामले से अवगत करवाया।
Agroha पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका के नाम कई एकड़ जमीन है। उमरा गांव के रहने वाले और मृतका के ससुरालजनों ने प्रेम कुमारी की हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौकानें वाले तथ्य निकल कर सामने आए है। अग्रोहा थाना पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।
7 माह से रहती थी बेटी के पास
जानकारी के अनुसार उमरा गांव की रहने वाली प्रेम कुमारी और उसका बेटा करीब सात माह से अपनी बेटी की ससुराल फ्रांसी गांव में रहती थी। प्रेम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिर उनके अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया आरंभ की गई। इसी दौरान उसकी मौत की सूचना गांव उम्र में लग गई और उसकी ससुराल से काफी लोग फ्रांसी गांव पहुंचे थे। जिन्होंने बुजुर्ग महिला प्रेम कुमारी की हत्या की आशंका जाहिर की थी।
रिपोर्ट का कर रहे इंतजार
सिविल अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया था। अभी तक Agroha Police को चिकित्सक की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो आरोप लगाए जा रहे है उन की गंभीरता से जांच की जा रही है। श्रद्धा, डीएसपी, अग्रोहा थाना