Online Kedarnath helicopter booking fraud in Hansi
Hansi News : साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हांसी में एक ठग ने केदारनाथ धाम की ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग (Online Kedarnath helicopter booking ) के नाम पर करीब 35 हजार रुपए की ठगी कर दी। हंसी साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
नरेश पुत्र नन्दलाल ने cyber police station Hansi को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जाना चाहता था और उसने Online Kedarnath helicopter booking की थी। लेकिन साइबर ठग ने उसके साथ 34800/- रुपए की धोखाधड़ी की है। हांसी पुलिस को दिनांक 15.06.2025 को केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था।
थाना साइबर क्राइम Hansi में तैनात एएसआई सज्जन कुमार ने बताया कि Online Kedarnath helicopter booking के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी मुनीजर पुत्र मुकरीम को गिरफ्तार किया गया है।
Hansi थाना साइबर क्राइम पुलिस ने Online Kedarnath helicopter booking fraud Case में कार्रवाई करते हुए आरोपित को पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया। पुलिस मामले को गहनता से जांच करने में लगी हुई है।