Online VIP SIM Card Fraud Case in fatehabad
Bhattu News : भट्टू पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से वी.आई.पी. सिम नंबर (Online VIP SIM Card ) दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अंतर्गत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राज, पुत्र कंवरपाल, निवासी मकान नंबर 1414, माओली जागरण कॉम्प्लैक्स, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
थाना भट्ट कला साइबर हैल्प डैस्क प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मानावाली, तहसील भट्टू कला, जिला फतेहाबाद निवासी बलदेव, पुत्र कान्हा राम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, बलदेव ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें Online VIP SIM Card दिलाने का दावा किया गया था।
विज्ञापन के माध्यम से संपर्क करने पर आरोपी ने Online VIP SIM Card लेन-देन के जरिये धोखाधड़ी करते हुए उससे पैसे ठग लिए। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के उपरांत आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।