Online Work To Earn Money: Fraud in the name of online work
ऑनलाइन वर्क के नाम पर 3 लाख 6 हजार की ठगी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
Hisar News: हिसार साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन वर्क के नाम पर पैसे कमाने का लालच दे 3 लाख 6 हजार 998 रुपए की ठगी मामले में तीन आरोपि
तों को राजस्थान से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मामले में जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि हिसार साइबर थाना में एक विभाग के कर्मचारी ने online work के नाम पर 3 लाख 6 हजार 998 रुपए की ठगी के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 18 नवंबर 2024 को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन वर्क के लिए मैसेज आया और हेजल वर्ग डायमंड कंपनी के लिए ऑनलाइन टेंडर वर्क करने के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवाया। टेंडर का काम करने के लिए शिकायतकर्ता की एक आईडी वेबसाइट पर बना उसके बैंक अकाउंट में 816 रुपए भेजे गए। साथ ही कंपनी की एनिवर्सरी पर अच्छा प्रॉफिट लेने के लिए 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन टेंडर वर्क करने को कहा।
शिकायतकर्ता द्वारा 1 लाख भेजने पर उसकी आईडी में अच्छा प्रॉफिट देखने लगा। इस तरह टेंडर वर्क पूरा करने के नाम पर अलग अलग तारीख पर शिकायतकर्ता से 3 लाख 6 हजार 998 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही वेबसाइट पर बनी आईडी से पैसे निकालने के लिए ओर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहने लगे। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में
मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉसडी, जयपुर निवासी सुरेश यादव, राखड़ा, सीकर निवासी अमन पंवार और शाहपुरा, जयपुर निवासी सोनू यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता से ठगे गई धनराशि उक्त आरोपी सुरेश यादव के अकाउंट में ट्रांसफर की गई। तीनों आरोपी साथ में कमीशन पर धोखाधड़ी करने वालो को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.