Operation Track Down Ratia CIA Police Action
हरियाणा पुलिस के DGP OP Singh की सख्ती के बाद पुलिस विभाग ने कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन ट्रेक डाउन चलाया जा रहा है। फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने सहित पांच संगीन मामलों में फरार चल रहे बदमाश को फतेहाबाद की Ratia CIA Police ने काबू किया है। आरोपित बदमाश पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहा था। ( Fatehabad Ratia News Today )
Ratia CIA Police प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि यह मामला 16 मार्च 2025 का है, जब गांव बीराबदी (मानसा) के खेतों में जमीन विवाद के कारण हमला किया गया था। शिकायतकर्ता सुरेन सिंह पुत्र हरनाम सिंह, निवासी लोहगढ़, जिला मानसा (पंजाब) ने बताया कि वह और उनके परिजन खेत में कार्य कर रहे थे, तभी लगभग 25–30 लोग कई वाहनों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे।
इनमें सेमो उर्फ सम्भु, गोरी उर्फ रोवित, चैनी उर्फ सहजप्रीत, गुरसेवक, दीपू, अवतार सिंह उर्फ काला, अर्षदीप, तरणदीप उर्फ तरवी सहित अन्य ने ललकारा मारकर खेत खाली करने की धमकी दी और फायरिंग की। इस घटना में हरजिन्द्र सिंह और गुरप्रीत सिंह को गोली लगी, जबकि अन्य पर लाठी-डंडे, काप्पा, चाकू और तेजधार हथियारों से हमला किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस घटना के संबंध में थाना सदर रतिया में मुकदमा संख्या 39 दिनांक 16.03.2025, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी संजीव कुमार की गिरफ्तारी से मामले की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच नियमों के अनुसार निरंतर जारी है।
Ratia CIA Police ने फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में एक अन्य मुख्य सह-आरोपी संजीव कुमार पुत्र बूटा सिंह, निवासी खोखर ढाणी, रतिया को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में 9 अन्य आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज प्रमुख मामले:
- मुकदमा नंबर 225/2024 — धारा 111(3), 310(4), 310(5) BNS एवं 25, 54, 59 Arms Act, थाना शहर रतिया
- मुकदमा नंबर 41/2024 — धारा 147, 148, 149, 323, 324, 379B, 384, 427, 458, 506, 301 IPC, थाना शहर रतिया
- मुकदमा नंबर 42/2024 — धारा 147, 148, 149, 427, 452, 506 IPC, थाना शहर रतिया
- मुकदमा नंबर 74/2025 — धारा 115(2), 190, 191(3), 126(2), 351(3), थाना शहर रतिया
- मुकदमा नंबर 174/2023 — धारा 147, 149, 323, 365, 379B, 452, 506 IPC एवं 3 SC/ST Act, थाना शहर रतिया