Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Fatehabad Police Action : ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत फतेहाबाद में पांच कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

FB IMG 1762561429579 2

Operation trackdown Fatehabad police action

 

Fatehabad Police Action : ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ का प्रभाव फतेहाबाद में भी लगातार दिखाई दे रहा है। अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने एक ही दिन में 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जो पिछले काफी समय से पुलिस से बचने में कामयाब हो रहे थे।

 


टोहाना पुलिस की कार्रवाई – Attempt to Murder के आरोपी महक को दबोचा
शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए अभियोग नं. 346 दिनांक 24.10.2025 (धारा 115(2), 126(2), 351(2), 3(5), 109 BNS) में वांछित आरोपी महक पुत्र सतपाल, निवासी वार्ड नं. 2, राजनगर, टोहाना को गिरफ्तार किया।


यह आरोपी 20 अक्टूबर 2025 की रात चंडीगढ़ रोड स्थित एक शराब ठेके पर कारिंदे से मारपीट करने व जान से मारने के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था।


भट्टू कलां पुलिस – अवैध हथियार व संगठित अपराध का आरोपी बलराज काबू


भट्टू कलां पुलिस ने अभियोग नं. 173 दिनांक 20.11.2025 (धारा 111(1)(ii), 111(3), 111(4), 111(5), 111(B) BNS एवं आर्म्स एक्ट) में नामजद व वांछित आरोपी बलराज पुत्र हेमराज, निवासी प्रताप नगर, भट्टू कलां को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी संगठित अपराध में सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
सदर रतिया पुलिस की दो बड़ी गिरफ्तारियां

fb img 17641514797487294377489061255637
  1. कई गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी अरसू गिरफ्तार
    थाना सदर रतिया पुलिस ने अभियोग नं. 185 दिनांक 12.10.2025 (धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 117(2), 324(4), 111 BNS) में वांछित आरोपी अर्सदीप सिंह उर्फ अरसू पुत्र राम सिंह, निवासी वार्ड नं. 4, नाहरका मोहल्ला, रतिया को गिरफ्तार किया। आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
  2. आर्म्स एक्ट का आरोपी बचन सिंह भी सलाखों के पीछे
    इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियोग नं. 213 दिनांक 22.11.2025 (आर्म्स एक्ट) में आरोपी बचन सिंह पुत्र बजीर सिंह, निवासी आनंदगढ़, जिला सिरसा को भी काबू किया।

थाना जाखल पुलिस की कार्रवाई – हथियारधारी आरोपी बीरू गिरफ्तार
थाना जाखल पुलिस ने अभियोग नं. 156 दिनांक 22.11.2025 (धारा 115, 117, 126, 351, 3 BNS एवं आर्म्स एक्ट) में वांछित आरोपी बीरू पुत्र रणजीत सिंह, निवासी मास्टर कॉलोनी, रतिया को गिरफ्तार कर एक और महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है।

 

अपराधियों में खौफ, अभियान रहेगा और तेज
फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में संगठित अपराध से जुड़े, बार-बार अपराध करने वाले तथा अवैध हथियार रखने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि “फतेहाबाद को अपराधमुक्त बनाना हमारा संकल्प है, और यह अभियान पूरी सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगा।

Operation Trackdown Fatehabad के तहत अब तक 67 अपराधी गिरफ्तार

अब तक “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के दौरान हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार रखने, संगठित अपराध सहित कई गंभीर धाराओं में शामिल कुल 67 आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है, जो लगातार दोहराए जाने वाले अपराधों में शामिल हैं तथा जिनका पूर्व में भी विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

 

 

Exit mobile version