Palwal Accident News: Bike rider dies in collision with auto
हरियाणा न्यूज पलवलः हरियाणा के पलवल क्षेत्र के गांव दुर्गापुर के निकट आटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर आटो को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात आटो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, ममौलाका गांव निवासी रफीक ने दी शिकायत में कहा है कि उसने मलोखड़ा में सरपंच ढाबा खोला हुआ है। 16 अगस्त को वह अपनी बोलेरो गाड़ी से पलवल सब्जी लेने जा रहा था। जबकि उसका चाचा शाहरुख अपनी बाइक पर हथीन से पलवल की तरफ जा रहे थे, तथा वह पीछे चल रहे थे। इसी दौरान एक आटो पलवल से हथीन की तरफ आ रहा था। आटो चालक ने लापरवाही से आटो चलता हुए उसके चाचा शाहरुख की बाइक में सीधी टक्कर मार दी।
जिससे उसका चाचा बाइक से उछल कर आटो के शीशे पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में रोकी और अपने चाचा को देखने लगे। तभी मौका पाकर चालक आटो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शाहरुख को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.