Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Panipat News : 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म; पुलिस ने 18 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

Screenshot 2025 0724 094820

Panipat 6 year girl raped Case Update

Panipat News : पानीपत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पड़ोसी दिनेश को वारदात के 18 घंटे के दौरान मंगलवार शाम को स्काईलार्क रोड पर गंदा नाला के पास से काबू किया।

 

Panipat police station तहसील कैंप प्रभारी इंस्पैक्टर मुकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दिनेश ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

 

Police Station Teshil Camp panipat में महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से यू.पी. की रहने वाली है और हाल में पानीपत की एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर परिवार सहित रह रही है। पति मजदूरी करता है। 21 जुलाई की रात वह बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी।

 

पति बाहर आंगन में सो रहा था। देर रात 6 वर्षीय बेटी ने रोते हुए उसे जगाया। बेटी ने रोते हुए उसे बताया कि गली में रहने वाला एक आदमी उसे उठाकर सामने वाले कमरे में ले गया और मारपीट कर डराया। बेटी ने कहा कि अब उसके पेट में दर्द हो रहा है।

उसने देखा कि पहनी हुई निक्कर उसके शरीर पर नहीं थी और खून से सनी हुई थी। उसने पूछा कि यह किसने किया तभी उसे सामने वाले मकान के खाली कमरे में ले गई और बताया कि उस आदमी ने उसके साथ मारपीट की और चिल्लाने पर मारने की बात कही। डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गई।

महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम किया है। Panipat police ने महिला की शिकायत पर बी. एन. एस. की धारा 64(1) 65 (2) 140(3) 351(3) 115 (2) व पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Exit mobile version