Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Panipat Accident News : खड़े कैंटर से टैंपो ट्रैवलर टकराया, 1 की मौत, 7 घायल

Panipat Accident News: Tempo Traveller collides with parked canter

Panipat Haryana News : पानीपत में नई अनाज मंडी कट के पास एक टैम्पो ट्रैवलर खड़े कैंटर से टकरा गया जिससे टैंपो में बैठी करीब 7 सवारियां घायल हो गई जबकि एक अधेड़ की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

थाना चांदनी बाग में दी शिकायत में राकेश कुमार निवासी विष्णु कॉलोनी सुभाष नगर पिंजौर जिला पंचकूला ने बताया कि वह टैम्पो ट्रैवलर चलाता है। 31 अक्तूबर को वह टैम्पो ट्रैवलर भुंतर जिला कुल्लू मनाली से सवारियां लेकर गुराई नेपाल के लिए चला था। जब वह 1 नवम्बर को अल सुबह 2 बजे वह गाड़ी लेकर विशाल मैगा मार्ट के सामने पानीपत-दिल्ली फ्लाईओवर पर पहुंचा तो जी.टी. रोड पर एक कैंटर के चालक ने कैंटर को बिना पार्किंग लाइट बिना ट्रैफिक कौन लगाए खड़ा किया हुआ था, जो उसे दिखाई नहीं दिया।

जब वह अपनी गाड़ी लेकर बिलकुल नजदीक पहुंचा तो उसे कैंटर कुछ नजर आया। इस पर उसने अपनी गाड़ी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गाड़ी बाईं तरफ से अवैध रूप से खड़े किए कैंटर के दाहिनी तरफ के पिछले कौने से जा टकराई। इसके परिणाम स्वरूप उसकी गाड़ी में बैठी सवारियों में से 7 को काफी चौटें आई व एक सवारी धन बहादुर कवर (61) साल निवासी शारदा जिला सलयान नेपाल की एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version