Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Panipat News Today : दो की जगह काम पर तीन महिला आईं मालकिन का इंकार, परिवार को पीटा

Panipat News Today: Three women came to work instead of two, mistress refused, family beaten

मालिक ने 7 नवंबर को दो महिलाओं को सफाई के लिए रखा था

Panipat News : पानीपत ke एल्डिको में घर की सफाई के लिए रखी दो महिलाओं की जगह तीन महिलाएं पहुंची तो दिव्यांग मालिक ने काम करने से इंकार कर दिया। इसी रंजिश में आरोपित तीनों महिलाओं ने पहले दिव्यांग महिला को पीटा, बचाने आई उसकी बेटी को पीटा। उसके बाद उन्होंने फोन कर और सदस्य बुला लिए। दिव्यांग महिला का पति व बेटा पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस आने पर वे फरार हो गए। एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया। मालिक की शिकायत पर सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
सेक्टर 4 एल्डिको निवासी नरेश ने बताया कि उसने सात नवंबर को घर की साफ-सफाई के लिए दो कामवाली रखी थी। आठ नवंबर को दोपहर एक बजे काम करने के लिए घर तीन महिलाए आईं। उसकी पत्नी बबीता ने तीनों के घर आने पर ऐतराज किया और उन्हें काम करने से मना कर दिया। इसी रंजिश में तीनों महिलाओं ने उनके घर के कूड़ा फेंक दिया और
उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगी। उसकी पत्नी दिव्यांग है। शोर सुनकर उसकी बेटी कमरे से बाहर आई और बीच-बचाव करने लगी तो आरोपित महिलाओं ने बेटी पर भी हमला किया।
बेटी वीडियो बनाने लगी तो हाथ से फोन छीनकर तोड़ा
नरेश ने बताया कि आरोपित महिलाओं ने घर फोन कर तीन चार महिलाएं व तीन लड़कों को बुला लिया। वे सभी उसके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। बेटी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपितों ने बेटी के हाथ से फोन छीनकर तोड़ दिया।
बेटी ने पुलिस को सूचना दी, कुछ आरोपित भागे, एक को हिरासत में लिया
नरेश ने बताया कि हमले की सूचना पर वह अपने बेटे के साथ अपने घर पहुंचा। आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया। बेटी ने डायल 112 और सोसाइटी के गार्ड को सूचना दी। पुलिस आते देख आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया।
 शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, एक को मौके पर ही हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। दीपक कुमार, प्रभारी, सेक्टर 13-17 थाना। –
Exit mobile version