Parents created ruckus in Sunrise International School
छात्र की कटिंग को लेकर अध्यापक और अभिभावक आमने-सामने
सनराइज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंभूर गांव के टीचर ने छात्र को कटिंग के बारे में टोका तो छात्र के घरवालों ने स्कूल में पहुंचकर क्लास टीचर व महिला टीचरों पर हमला कर दिया। सदर थाना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में प्रिंसिपल अरुणा कुमारी पत्नी रमेश कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं का छात्र पुष्पेंद्र पुत्र पवन कुमार स्कूल में अजीब तरह की कटिंग करवा कर आता था। इसको लेकर क्लास टीचर सुनील कुमार ने पुष्पेंद्र को टोका। 21 मई को सुबह 8 बजे पुष्पेंद्र अपने पिता पवन कुमार सहित कई लोगों को लेकर स्कूल में आया। उक्त लोगों स्कूल में आते ही क्लास टीचर सुनील कुमार को थप्पड़-मुक्के मारने लगे। उक्त लोगों ने क्लास में रखी लोहे की कुर्सी मोहित ने उठाई और टीचर सुनील पर मारी।
टीचर सुनील ने शोर माया तो प्रिंसिपल अरुणा कुमारी के पति रमेश कुमार क्लास में पहुंचे तो उक्त लोगों ने रमेश कुमार से भी मारपीट शुरू कर दी। महिला टीचर गीता व किरण व मीनू बीच-बचाव करने आई तो उक्त लोगों उन्हें भी थप्पड़-मुक्के मारने शुरू कर दिए। प्रिंसिपल अरुणा कुमारी का कहना है कि उसका बेटा निखिल भी बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों ने जाते-जाते टीचर सुनील कुमार को धमकी दी कि अगर गांव भंभूर में दिखाई दिया तो जान से मार देंगे।
जांच अधिकारी सुभाष चंद्र का कहना है कि पुलिस ने आरोपी छात्र व उसके पिता पवन कुमार, कमल पुत्र रामकुमार, मोहित पुत्र कमल कुमार, मुकेश कुमार पुत्र रोहताश, रामकुमार पुत्र कुरड़ाराम निवासी गांव भंभूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।