People threatened to kill liquor contractor and fired indiscriminately, video goes viral on Instagram
रोहतक जिले के गांव भालौठ में कार सवार तीन बदमाशों ने सोमवार सुबह चार बजे शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यहां पर 13 राउंड फायर किए गए। बदमाशों की गोलीबारी से ठेके के अंदर सो रहा सेल्समैन दीपक दहशत में आ गया। ठेकेदार का कहना है कि गोलियां शटर को पार करके ठेके के अंदर तक जा घुसी। हालांकि ठेके के अंदर सो रहा दीपक गोलियों से बाल बाल बच गया। बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर इंस्टग्राम पर वायरल कर दी। वीडियो में तीनों बदमाशों में से एक ने अपना नाम रवि रोतेलिया, दहकौरा जाट बताया, जबकि दो अन्य बदमाशों ने नाम नहीं बताए। उन्होंने कहा कि भालौठ वाली बेल्ट में ठेका लेने वाले को जान से मार देंगे। वीडियो में तीनों गालियां दे रहे हैं। इसके बाद वह वहां से कार में बैठकर फरार हो