Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Suicide in Hansi : हांसी में व्यक्ति ने किया सुसाइड, पहले प्रेम प्रसंग मामले में काट चुका है नस

Suicide in Hansi : हांसी में व्यक्ति ने किया सुसाइड, पहले प्रेम प्रसंग मामले में काट चुका है नस
person committed suicide in Hansi, he had earlier cut his vein in love affair case

हांसी में एक व्यक्ति के सुसाइड ( Suicide in Hansi ) करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक ने कुछ समय पहले प्रेम-प्रसंग के चलते हाथ की नस भी काट ली थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी षहर की विकास नगर काॅलोनी में रहने वाले 50 वर्षीय सतीश नामक व्यक्ति घर में अकेला ही रहता था। उसके मकान में किराए पर रहने वाले परिवार से ही उसके पास खाना जाता था। जब वीरवार को किराएदार का बेटा सतीष का खाना लेकर पहुंचा तो उसने बार बार दरवाजा खटखटाया। लेकिन जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो देखा कि सतीश के शव को फंदे पर लटका हुआ है। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

 

Suicide in Hansi : हांसी में व्यक्ति ने किया सुसाइड, पहले प्रेम प्रसंग मामले में काट चुका है नस
सतीश अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सतीश का एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और कुछ समय पहले उसने अपने हाथ की नस काट ली थी, लेकिन समय पर संभाल होने के कारण वह बज गया था। वार्ड 27 के लोगों के अनुसार सतीष पिछले कुछ समय से विकास नगर काॅलोनी में अकेला ही रहता था और वो अपनी प्रेमिका के जाने के बाद मानसिक रूप से परेषान रहने लगा था।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काॅलोनी के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। घटना की नजाकत को देखते हुए मौके पर फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। जिसने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक सतीश का एक भाई हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। घटना की सूचना लिते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस सतीश के आत्महत्या के पीछे के कारण तलाशने में लगी हुई है।

Exit mobile version