Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में व्यक्ति ने किया सुसाइड, ट्रेन के आगे खुद कर दी जान, धड़ से अलग हुआ सिर, शव की नहीं हुई पहचान

person committed suicide in Hisar, he killed himself in front of train, head got separated from the torso

आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर किया सुसाइड

Haryana News Today: दिल्ली-बठिंडा-फिरोजपुर रेल मार्ग पर आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की रेल के नीचे कटने से मौत हो गई। इस हादसे में मृतक व्यक्ति का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। जीआरपी पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर पड़ा व्यक्ति का शव।

गुरुवार की सुबह आदमपुर जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शो पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि व्यक्ति का सिर कटकर धड़ से अलग हो चुका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है। जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में भी संपर्क किया लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। मृतक व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

इस संबंध में रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए, परंतु देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस नंबर तक के 100 का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर 72 घंटे के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। ताकि इस दौरान कोई आकर उसकी पहचान कर सके। मृतक ने नीली पेट और बादामी कलर की शर्ट पहनी हुई है और उसका कद 5 फीट है।

 

Hisar News : पिछले विधायकों ने 20 वर्ष में राम रमी के अलावा आदमपुर में कोई विकास नहीं किया : MLA चंद्र प्रकाश

Hisar News : पिछले विधायकों ने 20 वर्ष में राम रमी के अलावा आदमपुर में कोई विकास नहीं किया : MLA चंद्र प्रकाश

उचाना के विधायक ने कर दिया ऐसा काम, अब नहीं जामेगा बीज, जड़ से उखाड़ फेंका #sk.hrnews

उचाना के विधायक ने कर दिया ऐसा काम, अब नहीं जामेगा बीज, जड़ से उखाड़ फेंका #jindharyana

Exit mobile version