Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नरवाना में दर्दनाक हादसा : लिफ्ट में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत | Narwana News

Screenshot 2024 1028 211925

 

Person died after his neck got stuck in the lift of Narwana Lower T-shirt factory

Narwana News : जींद जिले के नरवाना में अपनी ही फैक्ट्री की लिस्ट में सवार होकर ऊपर की मंजिल में जा रहे व्यक्ति की गर्दन लिफ्ट में फंस गई। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे लिफ्ट से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक किशनचंद कॉलोनी नरवाना के रहने वाले राजेश का लोअर टी शर्ट का बिजनेस है। उसने नरवाना के बस स्टैंड के पास अपनी दुकान की हुई है। उसकी दुकान में लोअर टीशर्ट बनाने के लिए काफी लोग काम करते हैं। शुक्रवार की शाम को करीब 7 बजे राजेश अपनी दुकान के ऊपर लिए मंजिल में जाने के लिए दुकान में लगी लिफ्ट का में सवार हुआ था। जब राजेश ने लिफ्ट में प्रवेश किया तो वह फोन पर बातें कर रहा था। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि राजेश का पूरा ध्यान फोन में लगा हुआ था और उसने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से उसका सिर लिफ्ट के सबसे ज्यादा टकराया और फंस गया। ( Latest Jind News in Hindi ) 

राजेश की फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि जब उनका ध्यान राजेश की तरफ पड़ा तो वह बुरी तरह से फंसा हुआ था। उन्होंने बड़ी मुश्किल से लिफ्ट को रोका और लिफ्ट में फंसे अपने मालिक राजेश को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। लिफ्ट में ज्यादा देर तक फंसने के कारण राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था और वह उसे उपचार के लिए नरवाना के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलती ही नरवाना थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है और शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ( Abtak Haryana News ) 

Exit mobile version