person standing in line to get medicine suddenly fell down and died
Bhiwani News Today : भिवानी के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में दवा लेने आया व्यक्ति अचानक गिर गया। जिसे इमरजेंसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई कर शव स्वजनों को सौंप दिया।
मामला शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे का है। हालुवास गेटवासी 45 वर्षीय रविंद्र बुखार होने पर दवा लेने नागरिक अस्पताल आया था। जब वह दवा लेने के लिए लाइन में लगा था तो अचानक गिर गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वहीं व्यक्ति को तुरंत वहां मौजूद कर्मचारी व अन्य उठाकर इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। दिनोद गेट चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्वजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।