Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

बाबा रामदेव मंदिर के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर, दो की मौत

Pickup and motorcycle collide near Baba Ramdev temple, two killed

पिकअप-मोटरसाइकिल में भिड़ंत बड़े भाई की मौत, छोटा घायल

Sirsa News : सिरसा जिले के गोरीवाला स्टेट हाईवे नंबर-32 पर बिज्जूवाली गांव के बाबा रामदेव मंदिर के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। बताया जाता है कि पिकअप भी असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा निवासी सगे भाई कालूराम व सन्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही उनका बाइक बाबा रामदेव मंदिर के पास स्टेट हाईवे पर पहुंचा तो डबवाली की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

पिकअप मोटरसाइकिल सवारों को कुचलने के बाद सड़क के किनारे खड़ी एक कार से भी टकरा गई। हादसे में दूसरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों भाई सड़क के बीचोबीच लहूलुहान अवस्था में पड़े रहे।

हादसे की सूचना के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को संभाला तो 25 वर्षीय कालूराम की मौत हो चुकी थी जबकि 18 वर्षीय सन्नी गंभीर रूप से घायल था। दुकानदारों व ग्रामीणों ने घायल को एक अन्य वाहन की मदद से डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक कालूराम राजमिस्त्री था। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये समाचार भी पढ़ें :-

दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप,

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, राधा स्वामी सत्संग में जा रही महिला की मौत, पति गंभीर ,

घरौंडा में सड़क हादसा, करनाल और अंबाला जिले के दो लोगों की मौत,

Breaking News Haryana : पानीपत फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने में छुट रहे पसीने,

कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता के दावों पर सडक़ों गड्डों को लेकर लोगों को अजब गजब तंज,

Exit mobile version