Pledged to follow the principles of former PM Atal Bihari Vajpayee; Cabinet Minister Mahipal Dhanda taught the lesson of good governance in Hisar
भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने का लें संकल्प : कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा
Hisar News : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की एक मिसाल कायम की है। भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए आज उन्हें अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। यह बात बुधवार को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुई।
इस अवसर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण करने का एक राजनीतिक एवं कूटनीतिक निर्णय लेकर विश्व को चौंका दिया था। इसी प्रकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी ऐसे ही ठोस निर्णय लेकर पूरी दुनिया में अपनी राजनीतिक शक्ति का लोहा मनवा रहे हैं, जो देश के लिए बड़े गर्व का विषय है। हरियाणा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सुशासन के माध्यम से व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
प्रशासन द्वारा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को दी जा रही सुविधा व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है। उन्हें स्मरण करना न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि हमारी जिम्मेवारी भी है कि उनकी विरासत को हम संजोए रखें।
उन्होंने कहा कि उनका जीवन सादगी, समर्पण और संघर्ष की बड़ी मिसाल है। सुशासन कायम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी भी है। हमें एक टीम के रूप में काम करते हुए लोगों को सुलभ और पारदर्शी जवाबदेही शासन देना होगा। श्री ढांडा ने कहा कि हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य रखने चाहिए। सुशासन का उद्देश्य केवल नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए। इसके लिए हमें टीम भावना से काम करते हुए सरकार, प्रशासन और जनता सब एक साथ मिलकर काम करेंगे तो सुशासन का सपना निश्चित रूप से साकार होगा।
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचार सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया। हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं को पारदर्शी मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने देश के समक्ष एक मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
कैबिनेट मंत्री ने सुशासन दिवस पर जिला में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से एसडीओ प्रियंका, जेई राजेश को प्रथम पुरस्कार, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालवास से पीजीटी आशा रानी को द्वितीय पुरस्कार तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय हिसार से राजेश कुमार को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.