Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

PMGEP Scheme Loan Fraud : सरकारी योजनाओं के लोन के नाम पर 90 लाख रुपये की ठगी ; Hisar से आरोपित गिरफ्तार

Photo 1754233526505

PMGEP Scheme Loan Fraud in Hisar News


Hisar News Today : PMGEP Scheme Loan दिलवाने के नाम पर करीब 80-90 लाख रुपये की ठगी मामले में मुख्य आरोपी को हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपित असलम उर्फ हिमांशु को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तीव्र गति से किए जा रहे हैं।


मामला मण्डी आदमपुर क्षेत्र का है, जहाँ कुछ लोगों ने फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक सरकार की विभिन्न लोन योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMGEP Scheme Loan Fraud), पशुपालन लोन, बकरी पालन लोन, लघु व्यवसाय लोन, पेट्रोल पंप योजना, जिओ टॉवर स्कीम आदि के नाम पर आम जनता से लगभग 80-90 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने फर्जी बोर्ड पत्र, जाली दस्तावेज और बनावटी कॉल्स के जरिए लोगों को विश्वास में लेकर उनसे आवेदन शुल्क, GST, इंश्योरेंस, फाइल चार्ज और अन्य बहानों से मोटी रकम ऐंठ ली।

 

 

लोगों को पहले लोन स्वीकृति की झूठी सूचना दी जाती थी, और बाद में पैसे भेजने पर एक नकली चेक या फर्जी पत्र दिया जाता था। जब पीड़ित अम्बाला स्थित कथित शाखा पहुंचे तो पता चला कि उक्त दस्तावेज फर्जी हैं और कोई लोन प्रोसेस ही नहीं हुआ।

 

 


हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने PMGEP Scheme Loan Fraud मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी असलम उर्फ हिमांशु निवासी बगला को  गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के साथी और आरोपियों गौरव गुप्ता जो स्वयं को AGM बताता था, नवीन, मोंटी गुप्ता और संदीप की पहचान की गई है।

 

पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के संदिग्ध बैंक अकाउंट सामने आए है जिनमें आरोपियों ने पैसे ट्रांसफर किए है।
गौरतलब है कि थाना आदमपुर में CSC और CSP में काम करने वाले मुकेश कुमार सहित अन्य की शिकायत पर थाना आदमपुर में 24 अगस्त 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। ये सभी ग्राहकों को बैंकों से लोन दिलाने का काम करते थे।

 

आरोपित असलम उर्फ हिमांशु को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तीव्र गति से किए जा रहे हैं। हिसार पुलिस आम जनता से अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार के सरकारी लोन, सब्सिडी या योजनाओं से संबंधित कार्य केवल अधिकृत सरकारी पोर्टल एवं कार्यालयों से ही करवाएं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा मांगी गई धनराशि या दस्तावेजों को बिना सत्यापन के न दें।


PMGEP Scheme Loan Fraud व अन्य प्रकार के फ्रॉड से बचने और सतर्क रहने की अपील की जाती है। यदि किसी को ऐसे मामलों की जानकारी हो तो नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर संपर्क करें।

Exit mobile version