Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar airport के पास दिन भर झाड़ियों में खाक छानती रही पुलिस, नहीं मिला बच्ची का शव

Police kept searching the bushes near Hisar airport the whole day, but the body of the girl was not found

Hisar News : निर्माणाधीन Hisar Airport के पीछे तलवंडी रोड पर झाड़ियों में पुलिस टीम सोमवार दोपहर को दुष्कर्म के आरोपित गांव लितानी निवासी आरोपित राममेहर को लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर Hisar airport के पीछे झाड़ियों में करीब चार जगह खोदाई की और दिन भर खाक छानती रही। लेकिन वहां पर बच्ची का शव नहीं मिला। दरअसल दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपित राममेहर उसकी चार दिन की बेटी को छीनकर ले गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया था कि 2020 में बच्ची की सामान्य मौत हुई थी। उसने बच्ची को Hisar Airport के पीछे झाड़ियों में दफनाया था। इसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपित की निशानदेही पर खोदाई करवाई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने अदालत में आरोपित का पोलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए भी एप्लीकेशन लगाई है। एक युवती ने अगस्त में पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी करीब सात साल पहले Facebook पर गांव लितानी निवासी रामेहर के साथ दोस्ती हुई थी। राममेहर ने खुद को अविवाहित बताया था।

आरोपित ने उसे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। इसके बाद आरोपित ने जन्मदिन के दिन उसे एक कैफे में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। होश में आने के बाद उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसकी photo and video viral की धमकी दी। उसके बाद आरोपित उसे डराकर उसके साथ जबरदस्ती सबंध बनाता रहा। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। 

उसके बाद आरोपित ने उसे गर्भ गिराने की दवा भी लाकर दी कहा कि वह यह बच्चा नहीं चाहता। 2020 में उसने निजी अस्पताल में बड़े आपरेशन से एक लड़की को जन्म दिया। एक सप्ताह तक वह अस्पताल में रही। प्रसव के एक दिन पूर्व आरोपित ने उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकलवाए थे। इसके बाद आरोपित उसकी बच्ची को बाहर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया था। उसके बाद उसने कभी उसे मेरी बच्ची से मिलने नहीं दिया। आरोपित ने पहले से शादीशुदा होने की बात कहते हुए शादी करने से मना कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसके सोने चांदी के करीब 10-12 लाख रुपये की कीमत के गहने भी ले गया। पीड़िता ने पुलिस से मांग की थी उसके गहने वापस दिलवाए जाए और उसकी बच्ची वापस दिलवाई जाए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुष्कर्म के आरोपित की निशानदेही पर Hisar Airport के पीछे झाड़ियों में जांच अधिकारी खेता सिंह ने ड्यटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई करवाई है। खुदाई के दौरान वहां पर कोई बरामदगी नहीं हो पाई। मामले में आगामी जांच जारी है। पवन कुमार, प्रभारी थाना एचटीएम । –

Exit mobile version