Site icon HBN News

विनेश फोगाट के सम्मान समारोह में भाग लेगी पूनिया खाप, हरियाणा के इस गांव में बनेगा पूनिया खाप का चबूतरा

Poonia Khap will participate in the felicitation ceremony of Vinesh Phogat, Poonia Khap platform will be built in khark poonia village of Haryana

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज हिसार : अखिल भारतीय हरियाणा सर्वजातीय पूनिया खाप की आम सभा खाप के प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा में जींद-बरवाला रोड पर गांव खरक पूनिया में पूनिया खाप का चबूतरा बनाने की तारीख 15 नवम्बर रखी गई।

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने इसे सहर्ष सहमति प्रदान की और कहा कि जल्दी से जल्दी पूनिया खाप का भवन बने व इस भवन में शिक्षा से सम्बंधित भिन्न-भिन्न तरह के कोर्स भी आरंभ किये जाएं ताकि समाज का भला किया जा सके। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजहित में किये जाने वाले कार्यों पर बल दिया। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाये। युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा संस्कारवान बनाया जाये। इसके अलावा 25 अगस्त को नांदल भवन, रोहतक में होने वाले विनेश फोगाट के सम्मान समारोह में हरियाणा भर से पूनिया खाप से जुड़े लोग पूरे लाव लश्कर के साथ समारोह में भाग लेंगे। समारोह में उत्तर भारत की तमाम खापें इस समारोह में भाग लेकर विनेश को सर्वखाप खेल रतन पुरस्कार व गोल्ड मैडल देकर सम्मानित करेंगे।

आज की सभा में खरक पूनिया के संरपंच नफेसिंह, लाडवा के सरपंच रामफल पूनिया, डॉ. रमेश पूनिया, राजेन्द्र सिंह, महीपाल शास्त्री, नूनिया राम, दिलदार सिंह, संजय नम्बरदार, रघुवीर सिंह लाडवा, मेवा सिंह कनोह, बलवान सिंह मिर्जापुर, वजीर सिंह खरक पूनिया, पवन गंगनखेड़ी, राजपाल ब्यानाखेड़ा, मा. ईश्वर सिंह मतलोडा, के.सी. मतलोडा, बलबीर राजपुरा, कृष्ण पूनिया भाटला, जयमल कुलाना, लाला सरपंच रोशनखेड़ा, नेकीराम लाडवा, आनंद पूनिया सातरोड़ कलां, राजू सातरोड़ खुर्द, कुलदीप ब्यानाखेड़ा, छबीलदास गंगनखेड़ी, धर्मबीर लाडवा, धूपसिंह लाडवा, प्रवीन लाडवा, राम पूनिया आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version