Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Rakhi Garhi village of Harappan civilization : हड़प्पा सभ्यता के गांव राखी गढ़ी में उत्सव की तैयारी शुरू, जाने क्या होगा खास?

Preparations for the festival started in Rakhi Garhi village of Harappan civilization, responsibility was given to celebrate the festival in grand manner

20 से 22 दिसंबर तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा राखीगढ़ी उत्सव: अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा


हड़प्पा सभ्यता के गांव राखी गढ़ी में 20 से 22 दिसंबर तक भव्य राखीगढ़ी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि उत्सव को सफल और आकर्षक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, पार्किंग, बिजली, और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस संबंध में शुक्रवार को हिसार जिले के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।


नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि राखीगढ़ी महोत्सव को एक यादगार आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। राखीगढ़ी को विश्व की प्राचीनतम सभ्यता के रूप में जाना जाता है। इस महोत्सव के माध्यम से दुनियाभर के लोग इस ऐतिहासिक धरोहर को एक नए दृष्टिकोण से जान और समझ पाएंगे।

यह महोत्सव न केवल राखीगढ़ी की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय और इतिहास प्रेमियों को एक अनूठा मंच भी प्रदान करेगा। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल नरवाल, डीआईपीआरओ रोहित कुमार सहित पुरातत्व विभाग, खेल, टूरिज्म एवं महिला व बाल विकास विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version