Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Natural Farming Conference : प्राकृतिक खेती सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण, सीएम करेंगे शिरकत

04 DIPRO Photo 03 scaled

Preparations for the natural farming conference in Hisar are complete

प्राकृतिक खेती सम्मेलन की तैयारियों का उपायुक्त अनीश यादव ने लिया जायजा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU  Hisar ) के इंदिरा गांधी सभागार में वीरवार 5 जून को होने वाले प्राकृतिक खेती सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  जबकि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाला प्राकृतिक खेती सम्मेलन किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां प्राकृतिक खेती के संबंध में व्यापक चर्चा होगी।

04 dipro photo 024706107198645658560
Natural Farming Conference : प्राकृतिक खेती सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण, सीएम और कृषि मंत्री करेंगे शिरकत


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेशभर के किसान, कृषि विशेषज्ञ एवं विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भाग लेंगे। इस सत्र में किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीकों, सरकारी योजनाओं, और कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान की जाएगी।  उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन न केवल किसानों के लिए प्रेरणादायक होगा, बल्कि उनको एक नई दिशा भी प्रदान करेगा।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह, एस्सिटेंट प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉ अरुण कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version