Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Prices of Basmati rice : बासमती धान के भाव तेजी, किसानों के चेहरों पर आई रौनक

Prices of Basmati rice rise, farmers are delighted

बासमती के भाव 5550 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे, मुच्छल धान के भाव कम, 1718 के भाव 3800 रुपये प्रति क्विंटल तक मिले

कैथल जिले की अनाज मंडियों में इन दिनों धान की आवक जोरों पर हो रही है। Prices of Basmati rice rise बासमती, 1121, 1718 के भाव में तेजी देखने को मिली। बासमती के भाव 5550 रुपये प्रति क्विंटल तो 1121 के भाव 4290 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। वहीं 1718 के भाव भी 3800 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं। हालांकि मुच्छल के भाव इस बार कम हैं। मुच्छल के भाव 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक ही मिले। बता दें कि एक सप्ताह पहले तक 1121 के भाव चार हजार रुपये प्रति क्विंटल तक थे। वहीं 1718 के भाव 3600 रुपये प्रति क्विंटल मिले थे। अब भाव में तेजी आने से किसानों के चेहरे पर रौनक है। 

किसान उमेद , करणा, धर्मपाल, नरेंद्र , नरेश, अमित, रमेश इत्बयादि ने बताया कि 1121 व बासमती के भाव में अब तेजी आई है। पिछले सप्ताह तक तो भाव काफी कम थे। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा भाव अब भी काफी कम हैं।

इस बार धान का उत्पादन हुआ कम

किसान रामकुमार, पाला राम ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार उत्पादन भी कम हुआ है। जब धान की बिजाई हुई तो उस समय वर्षा काफी कम रही। इसके चलते उत्पादन कम होने के कारण उन किसानों को ज्यादा नुकसान है, जो जमीन को ठेके पर लेकर धान की बिजाई करते हैं। किसानों ने 

बताया कि प्रति क्विंटल 400 से 500 रुपये भाव कम मिल रहे हैं, वहीं उत्पादन भी कम होने से प्रति एकड़ 10 से 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

सड़क पर धान न डाले किसान : सचिव बसाऊ राम

मार्केट कमेटी सचिव बसाऊ राम ने बताया कि अनाज मंडी में बारीक धान की आवक चल रही है। किसानों से अपील की जा रही है कि सड़क पर धान न डालें। बासमती, 1121, मुच्छल व 1718 किस्म का धान अब आ रहा है।

Exit mobile version