Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

प्रोफेसर वीरेंद्र ने Jassi Petwar और नरेश सेलवाल के समर्थन में की रैली, बोले भाजपा से तंग हरियाणा की जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार

 Professor Virendra held a rally in support of Jassi Petwar, said people of Haryana fed up with BJP will form Congress government, narnaund election news       

Haryana News Today : भाजपा के कुशासन से प्रदेश की जनता तंग आकर प्रदेश में परिवर्तन करने जा रही है। प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।उक्त शब्द कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीति सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने खेड़ी चोपटा में कांग्रेसी नेता सुभाष बेनीवाल द्वारा आयोजित रैली में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पोर्टल के जंजाल में जनता को उलझा कर रखा। उनके हाथों में कागजाद थमाए रखें।जनता को परेशान किया गया। किसान व मजदूर को भी तंग किया गया। सरपंचों और आशा वर्करों पर लाठी चार्ज करके उनको परेशान किया गया।कुछ लोग जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। रैली की आयोजक सुभाष बेनीवाल की तरफ से अनुसूचित जाति की लड़कियों ने अपनी जमा खर्ची कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ और नरेश सेलवाल को भेंट की तो दोनों प्रत्याशियों ने उनको आशीर्वाद देकर वापस कर दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी जिंदगी उनका साथ देने का काम करेंगे। सरकार बनने पर लड़कियों के लिए बसों की सुविधा करने का काम करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि पिछले 52 सालों से नारनौंद हल्के में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया लेकिन अबकी बार हल्के की जनता इतिहास बदलने जा रही है। हल्के के विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने का काम भी किया जाएगा और भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जिन लोगों की अनदेखी हुई है उन्हें सरकार द्वारा जो भी योजनाएं शुरू की जाएंगे उनके लाभ जमीन स्तर पर दिया जाएगा। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी एक तरफ तो अपने आप को आर्य समाज भी बताते हैं और दूसरी तरफ मतदाताओं को लुखाने के लिए गांव गांव में शराब बांटने का काम कर रहे हैं आप लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो शराब की बोतल में आपका वोट खाती आना चाहते हैं।

वहीं उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री हमेशा ही झूठ बोलकर उकलाना हलके की जनता को गुमराह करते रहे हैं कि उन्हें पीने के लिए भाखड़ा का नीला पानी दिया जाएगा लेकिन आज तक वह उकलाना हलके में कोई भी विकास करिए करवाने में इतना काम साबित रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही उकलाना हलके के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि क्षेत्र में कोई भी अनपढ़ ना रहे और कोई बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में बीमारी से तड़पता ना रहे।

इस अवसर पर सुभाष बेनीवाल, अजीत बेनीवाल, रणदीप लोहान, सुदेश गोयत, जिला पार्षद सुखबीर संधू, तेजबीर पूनिया, सुरेश माथुर इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Exit mobile version