Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ratia Accident News : भरपूर मोड़ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

FB IMG 1683340225644

Ratia Accident News: Bike rider dies after colliding with truck at Bharpur turn

 

रतिया के फतेहाबाद रोड़ ( Ratia Accident News ) पर स्थित भरपूर मोड़ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने मृतक परमजीत सिंह के भाई गुरचरण सिंह निवासी हमजापुर की शिकायत पर ट्रक के चालक हंसराज निवासी मूसा खेड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के समक्ष बयान देते हुए गुरचरण सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई परमजीत सिंह अपने बाइक पर सवार होकर अपने खेत में पानी की मोटर चलाने व खेत में तूड़ी की मशीन का काम देखने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि जब वह खेत से होकर वापस बाइक द्वारा घर वापस आ रहा था तो रास्ते में सागर पैलेस के पास पहुंचा तो इस दौरान उसने बाइक को भरपूर रोड की तरफ मोड़ने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि इस दौरान ही पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए उसके भाई के बाइक को साथ सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते उसका भाई मोटर साइकिल सहित सड़क पर ही गिर गया। ( Ratia Fatehabad News

उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके भाई को न केवल गंभीर चोटे पहुंची, बल्कि बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में राहगीरों के सहयोग से उसके भाई को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहले उसके भाई को गंभीर अवस्था में फतेहाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था, लेकिन हालत गंभीर होने कारण हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया, जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। (  Latest News in Ratia Fatehabad Haryana

उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ही उपरोक्त दुर्घटना घटी है और उसके भाई की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

हिसार में चलती बस में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर धमकी,

Exit mobile version