Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

घर में घुसकर अपाहिज युवक पर हमला, 50 हजार लूटे | Ratia में केस दर्ज

1732814928534

Ratia apahij yuvak par hamla ghar mein ghuskar 50 hazar loot

रतिया शहर थाना पुलिस ने गत दिवस शहर के टिब्बा कॉलोनी के वार्ड नं.-13 के एक घर में घुसकर एक अपाहिज युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में घायल के बयानों के आधार पर रवि कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

 

Ratia City Police को दिए बयान में राम सिंह उर्फ लाला ने बताया कि गत दिवस दोपहर को जब वह अपने पिता मानफूल के साथ घर में बैठा था तो उक्त दोनों युवक की उनके घर -में घुस आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने डंडों व चाकू से उस पर हमला किया और बुरी तरह जख्मी कर दिया। जब उसके पिता ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ भी कथित मारपीट की।

 

 

इस मारपीट के पश्चात उक्त युवक उसकी जेब से 50 हजार की नगदी निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घायल ने बताया कि वह अपाहिज होने के कारण घर में ही सिलाई का काम करता है।

 

उन्होंने इस मारपीट की रंजिश का मुख्य कारण Ratia City Police के समक्ष उजागर करते हुए कहा कि गत दिवस पुलिस व ड्रग विभाग ने रवि के मैडीकल से नशीली दवाइयां पकड़ी थी, जिसको लेकर उन्हें संदेह था कि इस नशीली दवाइयों बारे उसी ने सूचना दी है और इसी रंजिश के चलते घर में आकर हमला किया है। पुलिस ने नामित व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version