Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ratia News : रतिया में करंट लगने से महिला की मौत

Screenshot 2025 0810 113046

Ratia Bhandavas woman died to electric shock 

Ratia News : रतिया क्षेत्र के गांव भंड़वास की 40 वर्षीय महिला मूर्ति पत्नी अमृतपाल की राखी के पर्व पर कपड़े धोने में व्यस्त थी और उसने जैसे ही पानी चलाने के लिए टुल्लू पंप मोटर का स्विच दबाया तो एकाएक करंट लग गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

परिवार के लोगों ने बताया कि यह महिला जब अपने घर में कपड़े धो रही थी तो उस दौरान उसका एक बेटा घर में मौजूद था। जब महिला को करंट लगा तो उसके बेटे ने शोर मचा दिया। इसी दौरान ही दुकान से भागकर आए उसके पति ने तत्परता से बिजली के मोटर की तार निकाल दी। वह करंट के प्रभाव के चलते झुलस कर दूर गिर गई और बेहोश हो गई। लोगों ने ही इसकी सूचना पुलिस सहायता 112 की टीम के साथ-साथ एम्बुलैंस को दे दी थी। उपचार के लिए Government Hospital Ratia में भी लाया गया।

हालांकि चिकित्सकों ने बेहोशी की तौर पर आई उक्त महिला का प्राथमिक उपचार भी किया था, लेकिन सफलता न मिलने के कारण बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की हुई मौत को लेकर इस त्यौहार के दौरान पूरे गांव में ही मातम छाया हुआ है। Ratia Police पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगी हुई है।

 

Exit mobile version