Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

युवती से बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीनकर फरार | Ratia snatched mobile

Screenshot 2025 1006 222119

Ratia snatched mobile phone from girl

 

Ratia City News : सोमवार शाम को रतिया शहर के बुढलाडा रोड नागरिक हॉस्पिटल के सामने एक युवती से बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीन (Ratia snatched mobile )  कर फरार हो गए। युवती ने अपनी एक सहयोगी महिला के साथ शोर मचाते हुए बाइक सवार लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे टोहाना रोड की तरफ भाग गए वही युवती ने भगत सिंह चोक पर खड़े हुए पुलिस कर्मचारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। 

 

गांव नंगल निवासी युवती बेअंत कौर ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि वह अपनी परिचित महिला के साथ गांव से शहर में समान लेने आई थी और अस्पताल के सामने वाली सड़क से बस स्टैंड से हम दोनों बाजार की तरफ जा रही कि सरकारी हॉस्पिटल के पास उसके एक परिचित का फोन आया। जैसे ही उसने अपने पर्स से मोबाइल बाहर निकाला तो बाइक पर आ रहे दो युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

 

 

यूपी में यूपी में अपने साथ आई महिला के साथ बाइक वालों का पीछा भी करने का प्रयास किया लेकिन बदमाश तब तक टोहाना रोड की तरफ भागने में कामयाब हो गए थे। Ratia snatched mobile की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटाकर अपराधियों को ढूंढ निकालेंगे।

 

लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता ने लगाया फंदा, शादी के 20 दिन बाद की आत्महत्या,

Exit mobile version